मुंबईः सलमान खान और आयुष शर्मा- सटारर बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में एक ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim The Final Truth) ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चाओं में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया है। फिल्म के लिए उत्साह का एक कारण इसका साउंडट्रैक भी है। फिल्म के ‘विघ्नहर्ता’ और ‘भाई का जन्मदिन’ गाने पहले ही धमाल मचा चुके है। फिल्म के निमार्ताओं ने अब तीसरा गाना ‘होने लगा’ (Hone Laga) जारी किया है। यह एक रोमांटिक सॉन्ग है। गाने में आयुष शर्मा और महिमा मकवाना की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस गाने को जुबिन नौटियाल ने गाया है।
ये भी पढ़ें..यूपी के एक और जिले का बदलेगा नाम, CM योगी ने दिए संकेत
‘होने लगा’ Hone Laga का संगीत रवि बसरूर ने दिया है, जिसके बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं और कोरियोग्राफी शबीना खान और उमेश जाधव ने की है। फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमान खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म द्वारा प्रस्तुत की गई है और यह 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है। रिलीज होते ही यूट्यूब पर गाने ने तहलका मचा दिया है। इस गाने को ज़ी म्यूजिक कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। 9 नवंबर को रिलीज होने के बाद महज एक दिन में करीब 80 लाख लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है।
इन दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि इस फिल्म के गाने में ही लोगों को आयुष और महिला की जोड़ी काफी पसंद आ रही हैं। इसके अलावा, इस फिल्म में सलमान खान के किरदार को लेकर भी फैंस में उत्सुकता है। 26 नवंबर को देश के सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज होने वाली है। ऐसे में लोग बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)