Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलMI Vs LSG: हार के बाद फूटा कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा,...

MI Vs LSG: हार के बाद फूटा कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा, बताया कहां हुई चूक…

ipl-2023-rohit-sharma

लखनऊः राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडिम में मंगलवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 178 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन मुंबई 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना पाई और मैच 5 रन से गंवा दिया।

पूरी टीम पर फोड़ा ठीकारा

मुंबई इंडियंस को मिली करारी हार का ठीकारा कप्तान रोहित शर्मा ने पूरी टीम पर फोड़ा है। रोहित शर्मा का मानना है कि मुंबई इतना अच्छा नहीं खेली जितनी जरूरत जीत हासिल करने के लिए चाहिए थी। रोहित शर्मा ने माना कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी टीम को अच्छा खेल दिखाने की जरूरत है। कप्तान रोहित ने कहा, “  जीतने के लिए हमने अच्छा खेला ही नहीं। मैच में कुछ पल आए, जिन्हें भुनाना चाहिए था जहां हम चूक गए। जबकि हमने पिच की भविष्यवाणी काफी अच्छे से की थी। स्कोर करने के लिए यह अच्छी पिच थी।”

ipl-2023-lsg-vs-mi

रोहित शर्मा ने माना, ”हमने गेंदबाजी करते हुए दूसरे हाफ में बड़ी गलती की। हमने बहुत ज्यादा रन लुटाए। हालांकि हमने बल्ले के साथ अच्छी शुरुआत की। यहां भी ऐसा ही हुआ कि दूसरे हाफ में हमारे बल्लेबाज रन नहीं बना पाए।”

रोहित ने की स्टोइनिस की तारीफ

रोहित शर्मा ने स्टोइनिस की तारीफ करते हुए कहा, ”स्टोइनिस ने शानदार बैटिंग की। इस पिच पर आपको बड़े हिट लगाने की जरूरत थी। स्टोइनिस ने यादगार इनिंग खेली। अब पता नहीं कैलकुलेशन कैसे काम करेगा। हम इसके बारे में सोचना पड़ेगा। अब हमें हैदराबाद के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में बेहतरीन करना होगा।”

गौरतलब है कि लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई और 5 रन से मैच गंवा दिया। अब मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें