Ind vs Eng : रोहित शर्मा ने विदेशी जमीन पर जमाया पहला टेस्ट शतक, दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- शानदार ज़बरदस्त ज़िंदाबाद

50

नई दिल्लीः भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन आखिरकार वो कर दिखाया जिसका हर किसी को इंतजार था। रोहित ने केनिंग्टन ओवल के मैदान पर अपने टेस्ट करियर का पहला विदेशी शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने भारत के बाहर टेस्ट मैच में शतक नहीं जड़ने का तिलस्म तोड़ा।

ये भी पढ़ें..कोरोना की बढ़ती रफ्तार खतरे का संकेत, पिछले 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा संक्रमित

विदेशी जमी पर पहला टेस्ट शतक

रोहित के नाम अबतक विदेशी जमीन पर टेस्ट में शतक लगाने की उपलब्धि नहीं थी। लेकिन उन्होंने समय रहते इसमें सुधार किया। वह इस सीरीज में भी मौके को गंवा रहे थे लेकिन उन्होंने आखिरकार मोइन अली की गेंद पर छक्का लगाकर इस काम को पूरा किया। बता दें कि रोहित के नाम अबतक विदेशी जमीन पर टेस्ट में शतक लगाने की उपलब्धि नहीं थी। लेकिन उन्होंने समय रहते इसमें सुधार किया। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में भी मौके को गंवा रहे थे लेकिन उन्होंने आखिरकार मोइन अली की गेंद पर छक्का लगाकर इस काम को पूरा किया।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा-

इसी के साथ रोहित ने टेस्ट टीम में उनकी जगह को लेकर उठ रहे सवालों का करारा जवाब दिया। फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए रोहित को इस शानदार पारी के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “शानदार ज़बरदस्त ज़िंदाबाद। जब राह कठिन हो जाती है, वहीं पर लोग अपनी असली काबिलियत दिखाते हैं। पहला विदेशी शतक बेमिसाल।” वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने लिखा, “ओह या शैम, भाई मजा आ गया। इस पारी का क्या सही समय था।”

चार टेस्ट मैच जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के सर्कल में खेले गए हैं उनमे से बल्लेबाजी के लिए पिच कम ही मददगार रही है। रोहित ने इसके बावजूद इन परिस्थितियों से पार पाया। उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट में 36 रन, लॉर्ड्स टेस्ट में 83 और हेडिंग्ले टेस्ट में 59 रन का स्कोर किया। दो बार शतक के करीब रहने पर चूकने के बाद रोहित अंतत: शतक बनाने में कामयाब रहे।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अपना पहला टेस्ट मैच कोलकाता में नवंबर 2013 में खेला था लेकिन तब से लेकर अभी तक वह टेस्ट में विदेशी जमीन पर शतक नहीं लगा पाए थे। इस कमी को रोहित ने इस बार इंग्लैंड में 2021 में सात साल बाद पूरा कर दिया। यह तीसरी बार है जब रोहित ने छक्का लगाकर टेस्ट में शतक पूरा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)