IND vs SA: रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे से हुए बाहर, इस युवा बल्लेबाज को भारतीय टीम में मिली जगह

0
46

मुंबईः दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। हाल ही में टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरा से बाहर हो गए हैं। रोहित को मुंबई में अभ्यास करते हुए चोट लगी है, जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं इंडिया ए के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए प्रियांक पांचाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें..अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से अमेरिका ने 900 से अधिक लोगों को निकाला

बता दें कि एक हफ्ते से मुंबई में अभ्यास कर रहे रोहित बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए। चोट काफी गंभीर बताई जा रही है। बीते रविवार को ही रोहित ने परेशानी की शिकायत की थी और सोमवार को जांच के बाद फिजियो को पता चला कि रोहित की चोट गंभीर है। टीम के सलामी बल्लेबाज प्रियांक ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी और तीन पारियों में 120 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 96 रनों की अपनी सर्वोच्च पारी खेली थी। वह अब तक गुजरात के लिए 100 मैच खेल चुके हैं और 45.52 की औसत से 7,011 रन बना चुके हैं।

गौरतलब है कि इस साल रोहित शर्मा ने 21 पारियों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए थे और 2021 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। सितंबर में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के आखिरी टेस्ट में शर्मा को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला था। भारत की दूसरी पारी में 256 गेंदों में 127 रन की पारी खेली थी।

दूसरी ओर, घरेलू क्रिकेट में गुजरात की कप्तानी करने वाले 31 वर्षीय खिलाड़ी प्रियांक पांचाल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन के साथ रिजर्व ओपनर के रूप में टीम में थे, जिसे भारत ने 3-1 से जीता था। 100 एफसी मैचों में पांचाल ने 45.52 की औसत से 7,011 रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 314 है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)