World Cup 2023 फाइनल की हार पर पहली बार बोलें Rohit Sharma, कहा- हार को पचाना आसान नहीं था

0
30

rohit-sharma-breaks-silence-on-india-world-cup-final-loss

Rohit Sharma: 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसीस विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने हार का सामना किया था। टीम इंडिया ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की थी लेकिन खिताबी मुकाबला हार गई थी। हार पर पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि हार से उबरना उनके लिए काफी कठिन था। फाइनल मुकाबले में, रोहित शर्मा ने पहले 10 ओवरों में भारत को तेज शुरुआत देना जारी रखा और इसी के साथ उन्होंने 31 गेंदों में 47 रन बनाए थे। यही कारण है कि भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले के अंत में 80 रन बनाए थे लेकिन बाद में टीम का प्रदर्शन काफी बिखर गया था। भारतीय टीम महज 240 रन ही बना पाई थी। इस लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 43 ओवरों में ही कर लिया था।

Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने शतक जड़ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले कप्तान !

Rohit Sharma ने हार में तोड़ी चुप्पी

हार पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘मैं हमेशा 50 ओवर का विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं। मेरे लिए विश्व कप सर्वोच्च पुरस्कार था। हमने उस विश्व कप के लिए इतने वर्षों तक तैयारी की थी और फाइनल हारना निराशाजनक है।’

बता दें कि रोहित शर्मा ने टीम45आरओ इंस्टा अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि, मुझे नहीं पता था कि फाइनल के बाद वापस कैसे आना है। उन्होंने बताया कि, उनका परिवार और उनके दोस्तों ने मुझे प्रेरित किया, ये पचाना मुश्किल था, लेकिन जीवन को आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उस दिन से आगे बढ़ना कठिन था उनके लिए।

Rohit Sharma Birthday: रोहित को पत्नी और बेटी ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश

Rohit Sharma बोलें आगे बढ़ना मुश्किल

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, ‘फाइनल के बाद, वापस आना और आगे बढ़ना शुरू करना बहुत कठिन था। इसके बाद उन्होने फैसला किया कि उनको अपने दिमाग को इससे बाहर निकालना होगा। रोहित ने आगे बताया कि फैंस ने उन्हें बताय कि उन्हें विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। जिससे उनके लिए ठीक होना आसान हो गया।

आने वाले दिनों में रोहित शर्मा 26-30 दिसंबर तक सेंचुरियन में और 3-7 जनवरी, 2024 तक केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के दौरान क्रिकेट एक्शन में दिखाई देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)