Team India: टी20 के बाद टेस्ट और वनडे से संन्यास लेंगे Rohit Sharma? बताया रिटायरमेंट का पूरा प्लान

61
rohit-sharms-2024

Team India, नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। साथ ही 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा समाप्त किया था। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल की बल्लेबाजी दिखाई थी।

फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी 2024 जीतने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 37 साल से ज्यादा हो गई है। ऐसे में वह अभी कितने साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं, यह बड़ा सवाल है। रोहित शर्मा की उम्र को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हिटमैन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह देंगे। इस बीच हिटमैन ने खुद अपने रिटायरमेंट प्लान का खुलासा किया है।

Team India: रोहित ने किया रिटायरमेंट प्लान का खुलासा

दरअसल रविवार को अमेरिका के डलास में हुए एक कार्यक्रम में Rohit Sharma ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि मैं इतना आगे नहीं सोचता। आप मुझे कम से कम कुछ समय के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए देखेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है।

ये भी पढ़ेंः- IND vs ZIM, Highlight: भारत ने पांचवे टी20 में जिम्बाब्वे को 42 रन से हराकर 4-1 से श्रृंखला पर किया कब्जा

फिलहाल रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने दावा किया था कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा। इससे साफ है कि रोहित वनडे और टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे।

Rohit Sharma का टी20 करियर

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के ठीक बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि, तीनों ने खेल के अन्य प्रारूपों में खेलने की पुष्टि की। रोहित ने 159 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 32 अर्धशतक निकले। रोहित ने टी20 कुल 4,231 रन बनाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)