Home खेल रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा...

रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

ipl-2023-rohit-sharma

मुंबईः मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) शुक्रवार को एबी डिविलियर्स के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। हिटमैन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में रोहित शर्मा रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच यह उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ रोहित शर्मा आईपीएल में यह कारनाम करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

दरअसल खराब फार्म के कारण आलोचना झेल रहे रोहित की बल्लेबाजी में शविवार को ‘विंटेज हिटमैन’ की झलक देखने को मिली। रोहित (rohit sharma) ने 18 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और दो गगनचुंबी छक्के जड़े। आईपीएल में अब रोहित के नाम 252 छक्के हो गए है। वो डिविलियर्स के 251 छक्कों को पीछे छोड़ दिया है।

हालांकि आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल नाम है। आईपीएल में क्रिस ने गेल 142 मैचों में 357 छक्के के साथ पहले नंबर पर हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सीएएस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं जिनके नाम अभी तक 235 छक्के हैं। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के अब तक 229 सिक्स जड़ चुके है।

मुंबई ने गुजरात को 27 रन हराया

रोहित शर्मा के इस सीजन की बात करें तो अब तब उन्होंने 12 मैच खेले है। इस दौरान 18.33 की मामूली औसत से सिर्फ 220 रन ही उनके बल्ले से निकले है। इस सीजन में हिटमैन का बेस्ट स्कोर 65 रहा। इस मैच की बात करें तो मुंबई ने गुजरात 27 रन से हरा दिया।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 218 रन बनाया। मुंबई के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के 103 रनों की नाबाद शतकीय खेली। जवाब में गुजरात की टीम राशिद खान के 32 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 79 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन ही बना सकी। इस दौरान राशिद ने 10 छक्के और तीन चौके लगाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version