प्रदेश दिल्ली

चलती स्कूल बस बनी आग का गोला, सवार थे 21 बच्चे

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-7 इलाके में गुरुवार दोपहर एक स्कूली बच्चों से भरी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। चालक और उसके सहयोगी की सहायता से सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। जबकि दोनों ने भी अपनी जान बचाई। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया। लेकिन आग की चपेट में तीन खड़ी कारें भी आ गई।

पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। शुरूआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सक्रिट बता रही है। पुलिस बस चालक से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मिनी बस में सीएनजी कीट अवैध रूप से लगी थी या फिर नहीं, चालक के पास लाइसेंस था या नहीं, बस में आग बुझाने के उपकरण थे या नहीं और बस का फिटनेस सार्टिफिकेट था या नहीं आदि जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।

डीसीपी प्रणव तयाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर दो बजकर 21 मिनट पर नार्थ रोहिणी पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली। जिसमें बताया कि डिस्पेंसरी के पास, साईं बाबा मंदिर टी पॉइंट, सेक्टर-07, रोहिणी में बाल भारती स्कूल की बच्चों को घर छोड़ने जा रही एक बस में आग लग गई है। पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची।

दमकलकर्मियां ने कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया। बस का चालक गांव पूठ का रहने वाला संजय सोलंकी है, जो काफी समय से बस चला रहा था। हादसे के वक्त बस में 21 बच्चे थे। बस में सीएनजी कीट लगी थी। जिसमें दो सिलेंडर लगे थे। बस में से जब धुआं निकलता हुआ देखा,चालक ने तभी सड़क के बीच में ही बस को रोक दिया और तुरंत सभी बच्चों को निकालकर दूरी पर उनको खड़ा कर दिया और पुलिस व स्कूल प्रशासन को हादसे की जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी से मिले जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, इस्तीफे के मामले...

स्कूल प्रशासन और बच्चों के परिवार वालों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों के बारे में जानकारी ली। बस चालक संजय सोलंकी ने बताया कि वह रोहिणी सेक्टर 14 स्थित बाल भारती स्कूल के 21 बच्चों को स्कूल से लेकर घर छोड़ने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह सेक्टर सात पहुंचा, गाड़ी के अंदर जलने की बदबू आने लगी। उन्होंने तुरंत बस रोककर बच्चों को बस से उतारा और बच्चों के अभिभावकों को सूचित कर दिया। इसके बाद गाड़ी के नीचे आग लग गई व गाड़ी धू धूकर जलने लगी।आग इतनी भयंकर थी कि पास में खड़ी एक कार में भी आग लग गई।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…