Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBihar Politics: लालू की बेटी के ट्वीट से मचा घमासान, CM नीतीश...

Bihar Politics: लालू की बेटी के ट्वीट से मचा घमासान, CM नीतीश के कड़े रुख पर हटाया पोस्ट

RJD vs JDU Bihar Politics, पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार में चल रहे खटपट के बीच जदयू और राजद में एक और विवाद सामने आया है। दरअसल, सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने आज सुबह लगातार एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। जिससे बिहार में सियासी भूचाल आ गया। हालांकि नीतीश कुमार के सख्त रवैये के बाद रोहिणी को कुछ ही घंटों में ये ट्वीट डिलीट करने पड़े।

Bihar Politics: लालू ने कॉल कर डिलीट करवाया पोस्ट

लालू परिवार ने पार्टी के सारे नेताओं को नीतीश कुमार के बारे में कुछ भी नहीं बोलने को कहा है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को 20 मिनट में कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद जब नीतीश कुमार अपने आवास पर पहुंचे तो नेताओं से उन्हें रोहिणी आचार्या के पोस्ट की जानकारी मिली। नीतीश ने उन पोस्ट को देखा और तनाव भरे चेहरे के साथ किसी से फोन पर बात की। इसके बाद लालू यादव ने बेटी रोहिणी आचार्या को कॉल कर उनसे पोस्ट डिलीट करने को कहा।

ये भी पढ़ें..Modi चुनाव का नहीं विकास का बिगुल फूंकता है… जानें Bulandshahr में क्या कुछ बोले PM

लालू यादव ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी फोन किया है। उन्होंने जगदानंद सिंह से सभी नेताओं को निर्देश जारी करने को कहा है कि वे नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ भी न बोलें। नीतीश कुमार के कड़े तेवर के बाद लालू परिवार सकते में है और पूरे परिवार को डर सता रहा है कि नीतीश किसी भी वक्त कोई भी फैसला ले सकते हैं।

Bihar Politics: रोहिणी ने अपने ट्वीट में क्या कुछ लिखा

उल्लेखनीय है कि रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया एक्स पर पहले ट्विट में लिखा ‘समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..। रोहिणी के इस ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन ये तो जगजाहिर है कि वो किसकी बात कर रही थीं।

रोहिणी ने दूसरे ट्विट में लिखा ‘खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य। विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट’? रोहिणी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने तीसरा ट्विट भी किया था। उसमें लिखा ‘अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें