ये मंगलराज है ना…छात्र हर्ष राज की हत्या के बाद नीतीश सरकार पर भड़कीं रोहिणी आचार्य

19
rohini-acharya-attacks-nitish-kumar-on-death-of-student-in-patna

Patna : बिहार की राजधानी पटना में पटना यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या (Student Lynched) ने एक बार फिर नीतीश सरकार के दावों की पोल खोल दी है। इसे लेकर राजद की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है। इस बीच बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

जब मंगलराज होगा तो यही होगा ना 

रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस नीतीश सरकार में आम आदमी की जान की कोई कीमत नहीं है। पहले सारण में एक RJD कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई और अब पटना में एक छात्र को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उन्होंने “बिहार में मंगलराज है ना । जब मंगलराज होगा तो यही होगा ना । जहां बलात्कारियों की पीठ थपथपाई जाएगी और निर्दोष लोग मारे जायेंगे।” रोहिणी ने आगे  कहा सारण में चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटना में अब तक न्याय नहीं मिला। अभी तक बीजेपी के ‘गुंडे’ भाग रहे हैं। हम न्याय की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- परिवारवाद पर ताला लगाने जा रही है जनता, बोले जेडीयू नेता संजय झा

हमें जेल में डाल दो हम डरने वाले नहीं

वहीं तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए रोहिणी ने कहा, ”हमें जेल भेज दीजिए, हम जेल जाने से नहीं डरते। मुझ पर हमला हुआ, प्रधानमंत्री ने क्या किया है? सबको धमकी देने का काम कर रहें है, क्या यही प्रधानमंत्री? सामूहिक बलात्कारी को भगा दिया गया।”

छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या 

गौरतलब है कि सोमवार को पटना में हर्ष राज नाम के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। हर्ष लॉ कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकल रहा था, तभी बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। रोहिणी आचार्य ने दावा किया कि इस चुनाव में यह सरकार नष्ट होने वाली है। उन्होंने कहा कि राक्षस राज का अंत होने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)