नई दिल्लीः दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ( Rohan Bopanna) को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के पुरुष युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की पुरुष युगल जोड़ी रविवार रात खेले गए मैच में एडवर्ड रोजर वेसलिन और गेल मोनफिल्स की फ्रांसीसी जोड़ी से 5-7, 2-6 से हार गई। इस हार के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है।
2026 एशियाई खेलों से रहेंगे दूर
2026 एशियाई खेलों से खुद को बाहर बताते हुए बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने कहा, “यह निश्चित रूप से देश के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट था। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं किस स्थिति में हूं। मैं जिस स्थिति में हूं, वह मेरे लिए पहले से ही एक बड़ा बोनस है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो दशकों तक भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा। मैंने अपना करियर 2002 में शुरू किया था और 22 साल बाद भी मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। मुझे इस पर बहुत गर्व है।”
ये भी पढ़ेंः- IND vs SL: भारत ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर किया कब्जा
अब तक का सबसे अच्छा पल
Rohan Bopanna ने आगे कहा, “यह निश्चित रूप से डेविस कप के इतिहास में से एक है। वह मेरा अब तक का सबसे अच्छा पल है, इसमें कोई शक नहीं कि चेन्नई में वह पल और फिर बेंगलुरु में सर्बिया के खिलाफ पांच सेटों में मैच जीतना भी यादगार था। उस समय टीम में माहौल बहुत अच्छा था। ली (लिएंडर पेस) के साथ खेलना एक अद्भुत अनुभव था। उस समय, मैं और सैमदेव एकल खेलते थे और हम सभी पूरे दिल से प्रतिस्पर्धा करते थे। अपना पहला पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम जीतना और दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनना मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मैं अपनी पत्नी (सुप्रिया) का आभारी हूं।”