Haridwar: फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

0
4

Haridwar: हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा (Robbery revealed) करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि आरोपियों का एक साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से नगदी, तमंचा व अन्य सामान बरामद किया है।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि, सिडकुल थाना क्षेत्र में 15 फरवरी को हजाराग्रंट आसफनगर के बीच अज्ञात बदमाशों ने धनौरी पिरान कलियर निवासी राहुल कुमार को तमंचा दिखा कर डेढ़ लाख की लूट को अंजाम दिया था। इसके संबंध में थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम करके घटना स्थल व रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चैक कराए। वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीते दिन ओसो आश्रम के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: Rape case: आठ लोगों ने बनाया नाबालिग को हवस का शिकार

एसपी सिटी ने दी जानकारी

एसपी सिटी ने बताया कि, जब पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया तब गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंककर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने साहस दिखाते हुए दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों के पास सेएक तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, लगभग 20 हजार नकद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन बरामद किए। आरोपित शिवकुमार की निशांदेही पर उसकी ससुराल चौली भगवानपुर से 30 हजार नगद, घटना में लूटा गया बैग, फिंगर प्रिंट वाली मशीन, वादी की कंपनी की आईडी आदि बरामद किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)