Home अन्य क्राइम राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल पर लूटी 14 सौ किलो...

राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल पर लूटी 14 सौ किलो चांदी

crime

अहमदाबाद: राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर सुरेन्द्रनगर जिले के सायला के समीप लुटेरों ने शुक्रवार देर रात फिल्मी स्टाइल में करीब 14 सौ किलो चांदी और इमिटेशन ज्वैलरी लूट ली। कुरियर सर्विस की गाड़ी से करीब 3.80 करोड़ रुपये की चांदी और ज्वैलरी की लूट से प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिले की 15 से 17 पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हैं।

शनिवार को सुरेन्द्रनगर जिला पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात ने बताया कि बीच सड़क पर तीन वाहन चालकों ने कुरियर सर्विस की गाड़ी को रोक लिया और दो लोग उस वाहन में सवार होकर वाहन को अज्ञात जगह पर ले गए। बदमाशों ने वाहन में रखी करीब 1400 किलो चांदी और इमिटेशन ज्वैलरी लूट लिया गया। चांदी और ज्वैलरी की कीमत 3 करोड़ 88 लाख रुपये बताई गई है।

ये भी पढ़ें..Terror funding: राजस्थान में PFI के कई ठिकानों पर NIA की…

घटना की खबर मिलते ही राजकोट रेंज आईजी अशोक कुमार यादव ने जिला पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात को आरोपिताें की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। पुलिस की 15 से 17 टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुटी हैं। पुलिस ने राजकोट के रणछोड़नगर शेरी नंबर 4 स्थित कुरियर सर्विस के कार्यालय से लेकर अहमदाबाद के रास्ते तक के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। पुलिस ने शहर के चारों ओर से वाहनों की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है।

घटना के संबंध में कुरियर कंपनी के मैनेजर बिंदु सिंह ने बताया कि कंपनी की गाड़ी रोजाना राजकोट से अहमदाबाद हवाई अड्डे तक जाती है। शनिवार को अहमदाबाद से चांदी और इमिटेशन ज्वैलरी के पैकेट को बेंगलुरू, हैदराबाद, चेन्नई, पटना और कोयम्बटूर आदि शहरों के 50 व्यापारियों को पहुंचाने थे। गाड़ी में 30 पार्सल इमिटेशन ज्वैलरी और 64 बैग में चांदी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version