हरियाणा

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रोडवेज कर्मियों में रोष, किया ये ऐलान

Roadways workers angry over non-arrest चंडीगढ़ः अंबाला रोडवेज डिपो के रोडवेज चालक राजबीर की दीपावली के दिन कुछ लोगों द्वारा की गई हत्या और अभी तक हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से रोडवेज कर्मचारियों (Roadways workers) में रोष है। इस घटना के विरोध में कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदेश भर में रोडवेज बसों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है। यह घोषणा मंगलवार को अंबाला में रोडवेज साझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने की है। इससे पहले समाज मोर्चा ने प्रशासन को शाम 5 बजे तक गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया था।

पीटाई से हुई मौत

दरअसल, दीपावली के दिन 51 साल के रोडवेज ड्राइवर राजबीर को कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा था। गंभीर रूप से घायल राजबीर को पहले अंबाला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद राजबीर के शव के साथ रोडवेज कर्मचारी तीन दिन से अंबाला में प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यह भी पढ़ेंः-प्रतिबंधित वाहनों का दिल्ली में आना जारी, अफसरों को दिए ये निर्देश मंगलवार की सुबह साझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर प्रशासन को पांच बजे तक हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान गिरफ्तारी न होने पर रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार से प्रदेश भर में सरकारी बसों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)