पंचकूलाः हरियाणा रोडवेज जागृति मंच की ओर से ब्राह्मण धर्मशाला जींद में 15 सितंबर को हरियाणा रोडवेज परिचालकों का सम्मेलन बुलाया गया है। जागृति मंच के महासचिव सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सम्मेलन में परिचालकों को उनके हक के प्रति जागरूक किया जाएगा। परिचालकों का वेतनमान अन्य विभाग की तुलना में बहुत कम है। यात्रियों से भरी बस में टिकट काटने का कार्य बहुत ही मुश्किल है।
परिचालक कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन इसकी तुलना में वेतन बहुत कम है। सम्मेलन में परिचालक की पे-ग्रेड बढ़वाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। कुलदीप शर्मा ने बताया की हरियाणा रोडवेज जागृति मंच द्वारा चालक परिचालक की समस्याओं को लेकर समय-समय पर कोर्ट केस वह कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढे़ंः-कंगना रनौत ने खुद को बताया देशभक्त, राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कही यह बात
समय के साथ काफी चालक परिचालक जागरूक करना व अपने अधिकारों के प्रति लड़ाई लड़ रहे हैं। परिचालक पे ग्रेड में बढ़ोतरी को लेकर हरियाणा राज्य परिवहन में कार्यरत सभी परिचालक 15 सितंबर बुधवार को जींद में पे ग्रेड में बढ़ोतरी बारे ( ब्राह्मण धर्मशाला सफीदों रोड बाईपास) एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी भाइयों से पे ग्रेड में बढ़ोतरी बारे सभी प्रकार के सुझावों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत तौर पर भेंट करके इस बारे अवगत करवाया जायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)