हाथरस में आग का गोला बनी रोडवेज बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

0
35

हाथरसः कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के एटा रोड पर दिल्ली से आ रही एक रोडवेज बस अचानक आग का गोला बन गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंचकर दमकल ने आग पर काबू पाया।

एटा डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से एटा जा रही थी। जैसे ही बस हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में एटा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ा आगे निकली, तभी अचानक बस के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें..Himachal Election 2022: दोबारा चुनाव लड़ने वाले 58 विधायकों की औसत…

लोगों की मदद से यात्रियों ने बस से कूद कर जैसे-तैसे जान बचाई। घटनास्थल पर दमकल कर्मी एवं पुलिस टीम भी पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने धू-धू कर जल रही बस की आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। आग में जलकर बस बुरी तरह से स्वाहा हो गई। हादसे में कोई जनहानि न होने की सूचना है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…