Home दिल्ली दिलवालों की दिल्ली का बुरा हाल: जर्जर सड़कों पर जलभराव बन रहा...

दिलवालों की दिल्ली का बुरा हाल: जर्जर सड़कों पर जलभराव बन रहा परेशानी

Roads-in-Delhi

Delhi News: राजधानी दिल्ली में बारिश थम गई है, लेकिन जलभराव की समस्या खत्म नहीं हो रही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में। यहां बिना बारिश के ही सड़क पर जलभराव हो गया, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

तीन महीने जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग

रवींद्र यादव ने बताया कि स्थानीय लोग दो-तीन महीने से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। इससे रास्ते में लंबा जाम लग जाता है और दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। वहीं, बाइक सवार हेमंत ने बताया कि जलभराव के कारण उन्हें सड़क पार करने में करीब दो से ढाई घंटे लग जाते हैं। जलभराव के कारण यहां जाम लगा रहता है, इसके बावजूद प्रशासन इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।

दिल्ली के रोहतक रोड का हाल भी कुछ ऐसा ही है। यहां हालात इतने खराब हो गए हैं कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है और लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ता है। ई-रिक्शा चालक ने बताया कि सड़क पर गड्ढों के कारण यहां वाहन पलट जाते हैं और लंबा जाम लग जाता है। रोहतक रोड पर यह समस्या हर साल बनी रहती है।

ये भी पढ़ेंः- Jharkhand Election 2024: BJP ने तैयार की प्रत्याशियों की लिस्ट, जल्द होगा नामों का ऐलान

जगह-जगह गड्ढे बन रहे हादसों का कारण

वाहन चालक मुकेश सिंह ने बताया कि रोहतक रोड की हालत बहुत खराब है। इसके कारण लंबा जाम लग जाता है। रास्ते में जगह-जगह गड्ढे हैं। यही गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

वाहन चालक सुमेर ने बताया कि रोहतक रोड को पार करने में करीब चार से पांच घंटे का समय लगता है। यह समस्या एक महीने से बनी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग रोहतक हाईवे की हालत जर्जर है। दिल्ली की सीएम आतिशी अब दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चला रही हैं, लेकिन यह अभियान जमीन पर सफल होता नहीं दिख रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version