विदिशा: राजधानी भोपाल से लेकर प्रदेश के कई स्थानों पर पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। एक पखवाड़े बाद शनिवार की रात झमाझम बारिश हुई। उधर, विदिशा में बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। वहीं निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया। देर रात बारिश रुकने के बाद भी लोग भारी बारिश की आशंका से जागते रहे। बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की थी।
बारिश भारी से जनजीवन अस्त व्यस्त
विदिशा में 5 अगस्त के बाद बारिश बंद हो गई थी, बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी भी होती रही। इसके बाद शुक्रवार से ही जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार रात को तेज बारिश शुरू हो गई। जिससे नाले-नालियां उफान पर आ गईं और बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा। कई स्थानों पर नाली चौक होने से सड़कों पर पानी भर गया। जिससे सड़क तालाब में तब्दील हो गयी। जिससे निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया। लोग घरेलू सामान खराब होने से बचाते रहे। कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है। गल्ला मंडी क्षेत्र में नगर पालिका की लापरवाही से लोगों के घरों में पानी भर गया। नगर पालिका ने यहां अधूरा नाला बनाकर छोड़ दिया था। जिससे सड़कों पर एक फीट पानी भर गया, वहीं नालियों का पानी लोगों के घरों में भर गया।
धन की फसलों को मिलेगा लाभ
वहीं बेशाली नगर, डंडापुरा क्षेत्र, सांची रोड पर कई जगह, नगर पालिका (पुराना अस्पताल), हॉस्पिटल रोड समेत दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर पानी भर गया। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि यह बारिश धान की फसल के लिए अमृत के समान थी। लंबे समय से बारिश न होने के कारण धान की फसल में पानी की कमी हो गई है, किसान फसल को लेकर चिंतित हैं, उन्हें पानी के लिए ट्यूबेल का सहारा लेना पड़ रहा है, भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।
यह भी पढ़ें-इंदौरा व फतेहपुर में लोगों को बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसानः मुकेश अग्निहोत्री
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)