धर्मशाला: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि प्रदेश में बारिश के कारण जल शक्ति विभाग को प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अब तक दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने शनिवार को इंदौरा और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में नुकसान का जायजा लेने के बाद यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ब्यास नदी में भीषण बाढ़ के कारण जलस्तर बढ़ने से कांगड़ा जिले के मंड क्षेत्र के अंतर्गत इंदौरा और फतेहपुर में लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पौंग जलाशय के बहाव क्षेत्र में आई बाढ़ से इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र की 27 पंचायतें प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 22 पंचायतें सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं। प्रारंभिक अनुमान में इन क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग को 54 करोड़ रुपये, जल शक्ति विभाग को 31 करोड़ रुपये जबकि बिजली विभाग को 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण अधिकतर इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं, जिसके कारण इन इलाकों में नुकसान का आकलन करना संभव नहीं है।
ये भी पढ़ें..हिमाचल में भूस्खलन से मची तबाही का जायजा लेंगे जेपी नड्डा, पीड़ितों से भी…
उन्होंने कहा कि जैसे ही इन क्षेत्रों में जलस्तर कम होगा, क्षति का वास्तविक आकलन किया जाएगा और प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के साथ-साथ उनका स्थायी पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने बताया कि प्रशासन और जनता के सहयोग से इन इलाकों से करीब 4 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना, सेना, राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और पुलिस ने बचाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र से राज्य की इस भीषण त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)