बर्दवान: बर्दवान जिले के आसनसोल संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में अब भोजपुरी के मशहूर गायक मनोज तिवारी का भी आगमन हो गया है। भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पाल के समर्थन में मंगलवार को उन्होंने आसनसोल में रोड शो किया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर सवाल खड़ा किया और कहा कि बंगाल में लोगों के लिए भयावह हालात बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि आसनसोल के मैं लोगों से अपील करने आया हूं कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इस संसदीय क्षेत्र का तालमेल बरकरार रखें और भाजपा उम्मीदवार को जीत दिलाएं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में ऐसे अपराध हो रहे हैं कि बार-बार उच्च न्यायालय तक को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। यहां नरसंहार की घटनाएं पूरे देश का दिल दहला रही है।
यह भी पढ़ेंः-मोदी सरकार का बड़ा एक्शन: देश विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 22…
हाई कोर्ट के जज हतप्रभ रहते हैं। अब न्यायालय भी मानने लगा है कि बंगाल पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंसा का जो आलम है उसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती। सरकार के संरक्षण में मारपीट हो रही है। लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। ऐसा पूरे देश में कहीं नहीं होता। भारत के चुनाव आयोग को इन तमाम घटनाओं का संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)