खूंटी (Khunti): आईओसीएल, खूंटी परिसर में सोमवार को भारी मोटर वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने भाग लिया।
आईओसीएल खूंटी के महाप्रबंधक पल्लव कुमार ने कहा कि निर्धारित गति सीमा के अंदर ही वाहन का परिचालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय किसी भी स्थिति में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके ही अपना और दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है।
मौके पर मोटर वाहन निरीक्षक शाह नवाज ने रोड साइनेज, लाइसेंस और वाहन के महत्वपूर्ण मापदंडों के बारे में बताया कि वाहन के परिचालन से पहले उसके सभी तकनीकी और सुरक्षा तथ्यों की जांच करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर की एक गलती किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने वाहन चालकों से वाहन चलाते समय वाहन से संबंधित अद्यतन दस्तावेज अपने पास रखने की अपील की।
ये भी पढ़ें..Dhamtari: वनोपज समिति प्रबंधकों की हड़ताल जारी, चार सूत्रीय मांगों को लेकर भरी हुंकार
नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला के सभी अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया ज रहा है। इसमें भाग लेकर नि:शुल्क जांच कराया जा सकता है। सड़क सुरक्षा माह के दौरान अलग-अलग जगहों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक एवं सभी अस्पताल में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही विभागीय निदेशानुसार बस स्टॉप के समीप बस चालक और कंडक्टर का यात्रियों के साथ व्यवहार कैसा हो विषयक पम्पलेटों का वितरण किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)