Road accident on Yamuna Expressway: ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर रबूपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात भीषण हादसा हो गया। इसमें वैन में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब एक बजे एक अज्ञात वाहन ने ईको वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वैन पलट गई।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 1 बजे नोएडा से जेवर की ओर यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर दूर किसी अज्ञात वाहन ने ईको वैन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें आठ लोग सवार थे। इनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। उन्हें जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें..Ayodhya : हनुमानगढ़ी में नागा साधु की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने दो चेलों को किया गिरफ्तार
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि इको वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में उपेन्द्र (38), उसका भाई विजेन्द्र (36), बिजेन्द्र की पत्नी कांति देवी (30), बिजेन्द्र की बेटी ज्योति (12) और दक्षिणी दिल्ली के थाना कालिंदी कुंज इलाके के जेजे कॉलोनी, मदनपुर खादर निवासी सुरेश (45) शामिल हैं। जबकि हादसे में उपेंद्र का बेटा सूरज (16), बिजेंद्र के दो बेटे आयुष (8) और आर्यन (10) गंभीर रूप से घायल हो गए।
अज्ञात वाहन की तलाश की जा
पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। सूचना पर पहुंची रघुपुरा पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक हादसे का शिकार हुए सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)