UP Road Accident: कोहरा बना आफत, आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर आपस में टकराई कई गाड़ियां

0
5

UP Road Accident: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम जारी है। घना कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम रह गई है। इसका सबसे ज्यादा असर ट्रेन, बस और विमानों की आवाजाही पर पड़ रहा है। वहीं सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं । सड़क पर वाहन चालकों को ड्राइविंग में परेशानी हो रही है।

वहीं यूपी में घने कोहरे के कारण कई घटनाएं सामने आई है। ऐसा ही एक हादसा बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। जिसमें कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें..Covid-19 JN.1 variant: देश में फिर से पैर पसार रहा Corona, सक्रिय मामले 4000 के पार

आपस में टकराई कई गाड़ियां

मिली जानकारी के मुताबिक, कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद खराब हो गई है। उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे भीषण हादसा हो गया। कोहरे के बीच एक के बाद एक गाड़ियां आपस में टकराती गईं। जिसमें 3 बसें, एक ट्रक, 2 कार समेत 6 गाड़ियां शामिल है।

ये सभी वाहन लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 6 यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर थी, उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा अलग-अगल हादसों में तीन लोगों की मौत के खबर सामने आई है।

बस और ट्रक की टक्कर में दो की मौत

बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर देर रात बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर दो की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस प्रशासन क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई। ये सभी पंजाब के रहने वाले हैं। दो लोगों की मौत हो गई है। उनके शव को शवगृह में रखवा दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)