Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUnnao: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, पिता और दो मासूम बच्चों...

Unnao: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, पिता और दो मासूम बच्चों की मौत

Unnao Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बस और कार की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के बांगरमऊ में माइलस्टोन 229 के पास हुआ। बताया जा रहा है कि महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस की एक कार से आमने-सामने टक्कर हो गई।

Unnao Road Accident: हादसे में तीन की मौत, 26 श्रद्धालु घायल

हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार मासूम भाई-बहन समेत पिता की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा ट्रैवलर बस में सवार करीब 26 श्रद्धालु भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति सचिवालय में दीवान के पद पर कार्यरत था। कार सवार परिवार लखनऊ से कन्नौज जा रहा था, तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैवलर से जा टकराई।

ट्रैवलर चालक ने कार को बचाने का काफी प्रयास किया

उधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि ट्रैवलर बस और कार में टक्कर हो गई है। ट्रैवलर के चालक ने कार को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन तेज रफ्तार के कारण हादसा हो गया।

ये भी पढ़ेंः- Mirzapur News : महाकुंभ से लौट रही कार की जोरदार टक्कर, 8 छात्राओं की हालत गंभीर

कार सवार पिता दो बच्चों की मौत

उन्होंने बताया, “कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें मृतक राघवेंद्र और उनके पांच और एक वर्षीय बच्चे शामिल हैं। राघवेंद्र सचिवालय में दीवान के पद पर कार्यरत थे। इस हादसे में घायल उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। साथ ही ट्रैवलर बस में सवार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें