Road Accident: महाराष्ट्र के संभाजी नगर में भीषण सड़क हादसा, 12 की मौत, 17 घायल

59

Sambhaji-Nagar-Road Accident

Sambhaji Nagar Road Accident: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (पूर्व में औरंगाबाद) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बीती रात करीब 1 बजे हुए टेम्पो और ट्रक की भीषम टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हैं। हादसे के बाद घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई है। ये हादसा औरंगाबाद-नासिक हाईवे पर वैजापुर टोल प्लाजा के पास हुआ।

5-5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

बैजापुर पुलिस चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम सुंदर कवथड़े ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में पीछे से तेज गति से आ रहे टेंपो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो में बैठे 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 17 घायलों में से 6 को बैजापुर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी को संभाजीनगर जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के भी आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें..Punjab: पंजाब में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, गोला-बारूद सहित 2 गिरफ्तार

पीएम मोदी ने जताया दुख

वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि संभाजी नगर में सुबह-सुबह हुए भीषण हादसे की खबर से वह दुखी हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।’ प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)