लातेहारः झारखंड के लातेहार में बालूमाथ मुख्य मार्ग पर ओल्हेपाट गांव के पास मंगलवार की रात फुटबॉल मैच खेलकर घर लौट रहे खिलाड़ियों से भरा ऑटो पलट (Road Accident) गया। ऑटो पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी का प्राथमिक इलाज बालूमाथ अस्पताल में किया जा रहा है। इनमें से दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
20 वर्षीय खिलाड़ी की मौत
जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार सभी लोग कल्याणपुर (लावालौंग) से फुटबॉल मैच खेलकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ओल्हेपाट गांव के पास ऑटो ने मवेशी को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इसके नीचे दबने से शिव कुमार नायक (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मनोहर नायक, संदीप नायक, अमित नायक, रोशन नायक व दीपक नायक गंभीर रूप से घायल हो गये। ये सभी खिलाड़ी बालूमाथ के दिरीदाग गांव के रहने वाले हैं।
गंभीर रुप से घायल खिलाड़ी रांची रेफर
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ। सुरेंद्र कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल रोशन नायक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है। घायल युवकों का इलाज कर रहे डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दो युवकों को छोड़कर अन्य सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। इधर, घटना के बाद पुलिस ने घायल युवकों से घटना से संबंधित जानकारी ली। साथ ही सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)