Home दुनिया Road Accident in Egypt: मिस्र में बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराईं...

Road Accident in Egypt: मिस्र में बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराईं कई गाड़ियां, 30 से ज्यादा की मौत

Road Accident in Egypt

Road Accident in Egypt: मिस्र के बेहेरा गवर्नरेट में काहिरा और भूमध्यसागरीय शहर अलेक्जेंड्रिया को जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना में 32 लोगों की मौत हो गई। शनिवार सुबह हुए इस हादसे में 63 अन्य लोग भी घायल हो गए, जिनमें एक यात्री बस और कई अन्य वाहन शामिल थे। हादसे के बाद कुछ गाड़ियों में आग भी लग गई।

60 से अधिक लोग घायल

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि दुर्घटना तब हुई जब सुबह के समय घने कोहरे के दौरान एक बस ने खड़े वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद अन्य वाहन बस से टकरा गए। ऑनलाइन प्रसारित फ़ुटेज में सड़क के किनारे कई जले हुए वाहन दिखाई दे रहे हैं क्योंकि अग्निशमन कर्मी आग बुझा रहे हैं। एक फुटेज में कई गाड़ियों में आग लगी हुई दिख रही है और उनसे धुएं के गुबार उठते दिख रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दुर्घटनास्थल पर कम से कम 20 एम्बुलेंस भेजी गईं। इस हादसे में कम से कम 63 लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-मिजोरम में सत्ता बनने पर कांग्रेस भूमि, वनों की रक्षा के लिए पारित करेगी नए विधेयक, जयराम

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. खालिद अब्देल गफ्फार ने कहा कि घायलों को वादी अल-नटोरून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को अल-नुबारिया ले जाया गया है। गौरतलब है कि मिस्र में यातायात टकराव आम बात है। सड़कें अक्सर ख़राब स्थिति में रहती हैं और यातायात नियमों का अक्सर पालन नहीं किया जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version