दतिया: जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र में ईमलिया और बीकर गांव के बीच मंगलवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं। इसमें से चार लोगों की हालत गंभीर है। इनमें से दो लोगों को ग्वालियर रैफर किया है। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बालाजी बस सर्विस की बस सुबह भाण्डेर से यात्रियों को लेकर दतिया आ रही थी। गांव बीकर के पास तेज रफ्तार होने की वजह से बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में 35 से ज्यादा सवारियां थीं। हादसे में करीब 25 से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही दुरसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढ़ें-केरल: सीएम ने 16 भारतीय नाविकों के मामले पर पीएम मोदी…
हादसे में घायल हुए कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। चार गंभीर घायलों में से दो यात्रियों को ग्वालियर रेफर किया है। जबकि दो को ट्रामा सेंटर के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। दुरसड़ा थाना प्रभारी अमरसिंह गुर्जर का कहना है कि हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से चार लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें अस्पताल से ग्वालियर और अन्य जगह के लिए रेफर कर दिया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…