बुदनी में सड़क हादसा, अनियंत्रित बस पलटने से 25 यात्री घायल, 3 गंभीर

49

सीहोर : जिले के बुदनी नगर में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां सिवनी मालवा से नसरुल्लागंज जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को बुदनी जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुशील ट्रेवल्स की बस शिवपुर से नसरुल्लागंज के बीच चलती है। मंगलवार सुबह बस शिवपुर से निकलकर नसरुल्लागंज जा रही थी। इसी दौरान बुदनी जिले के होलीपुरा-ऊंचाखेड़ा के बीच सुबह करीब नौ बजे तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गयी। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को बताया इंटेलिजेंस चूक, शिवराज ने किया पलटवार

घटना की सूचना मिलते ही बुदनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान होशंगाबाद, बुदनी, वर्धमान सहित अन्य जगहों से भी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से बुदनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के समय बस में 25 यात्री सवार थे। हादसे में सभी घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बुदनी थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया कि सुशील ट्रेवल्स की बस होलीपुरा-ऊंचाखेड़ा के बीच पलट गई। घायलों को मौके पर अस्पताल पहुंचाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)