बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा, डीसीएम को बस ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

17

barabanki-accident

बाराबंकीः जिले के मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा चौराहे पर देर रात लखनऊ-गोंडा हाईवे के किनारे खड़ी सरिया लदी डीसीएम में लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस (यूपी 78 जीटी 6003) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस चीरते हुए डीसीएम के अंदर घुस गई। हादसे में बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी, उप जिलाधिकारी, मसौली थाने समेत कई जगहों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी। मौके पर मसौली और रामनगर थाने की पुलिस मौजूद रही। सूचना पर एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्र, एसडीएम रामनगर अनुराग सिंह भी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें..Bihar: नाव पलटने से पांच लोगों की मौत, सीएम ने जताया…

उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में गोंडा निवासी अवधराज शुक्ला और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। 06 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में जुनैद, खादी, शाकिर, रिशा, सुनील व एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)