Home प्रदेश ट्रक और टाटा सूमो की भीषण टक्कर में महिला समेत 3 की...

ट्रक और टाटा सूमो की भीषण टक्कर में महिला समेत 3 की मौत, दो की हालत नाजुक

असमः कामरूप जिला के बोको शाखाती में बीती रात ट्रक और टाटा सूमो के बीच हुई टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। दोनों घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटना में रूपसाना अहमद (24) नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। रूपसाना अहमद मूल रूप से बंगाईगांव जिला के कबाइतारी की रहने वाली थी।

ये भी पढ़ें..यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा का कानून व्यवस्था रूपी शस्त्र करेगा विपक्ष के मंसूबों को ध्वस्त

वहीं दो व्यक्तियों की मौत धुपधारा के बेकाली आदर्श चिकित्सालय में इलाज के दौरान हो गई। मृतकों की पहचान शमसुल आलम (42) और महबूब आलम (26) के रूप में की गई है। दोनों लक्ष्मीपुर के लेजाम के रहने वाले थे। टाटा सूमो में सवार घायल अन्य तीन यात्रियों में से दो की हालत बेहद नाजुक है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच में रेफर किया गया है। यह दुर्घटना गुवाहाटी से घर की ओर जा रही टूटा सूमो के रास्ते में ट्रक से टकराने के चलते हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version