हरियाणा

दर्दनाकः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मां-बेटे सहित तीन की मौत

भिवानीः हरियाणा के भिवानी-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलकपुर गांव के समीप रविवार को तडक़े एक तेज रफ्तार ट्रक (accident) ने मां-बेटे सहित चार लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं दर्दनाक दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भिवानी-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

ये भी पढ़ें..J&K: ग्रामीणों ने लश्कर के 2 आतंकियों को पकड़ा, उपराज्यपाल ने किया 5 लाख के इनाम का ऐलान

जानकारी के अनुसार जिला के गांव मिलकपुर निवासी 27 वर्षीय सुनील कुमार रविवार सुबह अपनी बाइक से 50 वर्षीय अपनी मां राजबाला के साथ खेत में फसलों में कीटनाशक दवा का स्प्रे करने के लिए निकला था। इसी गांव ही 24 वर्षीय महिपाल अपने चचेरे भाई अंकित के साथ साइकिल से जा रहा था। ज्यो ही यह लोग गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले तिराहे पर पहुंचे तो वहां से गुजर रहे एक कैंटर ने बाइक और साइकिल को टक्कर मार दी और यह चारों को कुचलते हुए निकल गया।

हादसे में बाइक सवार सुनील, उसकी मां राजबाला के अलावा साइकिल सवार महिपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के तीन लोगों की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे से भडक़े ग्रामीणों ने भिवानी से पंजाब जाने वाले भिवानी-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग-148बी पर जाम लगा दिया। जाम लगाने से हिसार व पंजाब की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही बवानीखेड़ा थाना प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंच गए और लोगों को मनाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण काफी देर तक नहीं माने। ग्रामीणों का कहना था कि हाईवे पर गांव मिलकपुर में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग वे पिछले काफी दिनों से कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह आए दिन हादसे होते है तथा आज भी यह हादसा प्रशासन की अनदेखी के चलते हुआ है। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)