UP News: आखिर क्यों CM योगी से मिले थे रालोद विधायक?, मनजीत सिंह ने बताई वजह

26

manjeet-singh

UP News: लखनऊः राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर उठ रही राजनीतिक खबरों पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायकों का एक दल किसानों, गन्ना भुगतान और बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से मिलने गया था। इसे कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा राजनीतिक लाभ लेने वालों के लिए अलग रंग देकर बेवजह सुर्खियां बनाया गया।

रालोद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और किसानों, गन्ना मूल्य बकाया भुगतान, बेरोजगारी से संबंधित मुद्दों पर उनसे चर्चा की। जिसमें उन्होंने मुख्य रूप से उत्तराखंड पहाड़ों से निकलने वाली शारदा नदी में पीलीभीत ट्रांस शारदा क्षेत्र लखीमपुर खीरी में तटबंध बनाने की मुख्य मांग की। उन्होंने बताया कि पीलीभीत की जिला पंचायत सदस्य रूपेन्दर कौर ने इस सम्बन्ध में विधायकों को अपना पत्र भेजा था।

ये भी पढ़ें..जब आपके नाना ने देश का विभाजन स्वीकारा, तब भारत माता…

उन्होंने कहा कि रालोद विधायकों ने मुलाकात कर बताया कि वर्ष 1990 से लेकर आज तक पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों में शारदा नदी ने हजारों एकड़ कृषि भूमि और सैकड़ों गांवों की आबादी को काट दिया है, जिससे इन जिलों के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। अभी भी लोग सड़कों पर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। शारदा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिससे कटान जारी है।

वर्ष 2004-05 में तत्कालीन सिंचाई मंत्री मुन्ना सिंह चौहान द्वारा जनपद पीलीभीत-लखीमपुर में पड़ने वाली शारदा नदी पर तटबंध बनाने के आदेश पारित किये गये थे और उसी समय इसका सर्वेक्षण भी कराया गया था। परियोजना बनी थी, जो बाढ़ आयोग पटना में लंबित थी और सरकार बदलने के बाद योजना ठंडे बस्ते में चली गयी। उन्होंने बताया कि जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में पड़ने वाले ग्राम चंदिया हजारा सहित 12 गांवों में शारदा नदी से हो रहे कटान के मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने किसानों, मजदूरों और आम जनता से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)