बिहार

बीपी मशीन-आला लेकर विधानसभा पहुंचे राजद विधायक, कहा-आजकल ज्यादा गुस्से में रहते हैं सीएम

पटनाः बिहार विधानसभा के बाहर मंगलवार को अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब राष्ट्रीय जनता दल के विधायक मुकेश रौशन आला और बीपी मशीन लेकर विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे। विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बीपी नापने के लिए मशीन लेकर आए हैं। वे आजकल ज्यादा गुस्से में रहते हैं।

विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विधायक मुकेश रौशन आला और बीपी मशीन लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर उनके चैंबर में उनका बीपी नापना चाहते हैं। सदन में उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है, ऐसे में उनका बीपी जांचना जरूरी है। दरअसल विधायक ने मुख्यमंत्री के सोमवार को उस संदर्भ को लेकर कटाक्ष किया, जिसमें नीतीश राजद विधायक सुबोध राय पर गुस्सा हो गए थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान राजद के एक विधान परिषद सदस्य द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज उत्तर दे रहे थे।

यह भी पढ़ेंः11 मार्च को रिलीज होगा मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चेहरे’ का टीजर

मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए राजद विधान परिषद सदस्य ने फिर से पूरक प्रश्न पूछा। इसी बीच, राजद विधान परिषद सदस्य सुबोध कुमार बिना सभापति के अनुमति के खड़े हो गए और पूरक प्रश्न पूछने लगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद खड़े हो गए और सुबोध राय को नसीहत देने लगे। इस दौरान जब सुबोध राय भी मुख्यमंत्री को जवाब देने लगे तब नीतीश कुमार काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने कहा कि पहले नियम जान लो, बीच में यूं ही नहीं बोलना चाहिए, बैठ जाइए।