RJD विधायक ने ‘रामचरितमानस’ को लेकर दिया विवादित बयान, BJP ने किया पलटवार

0
25

rjd-mla-ritlal-yadav

पटनाः बिहार सरकार के मंत्री चंद्रशेखर के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने शुक्रवार को ‘रामचरितमानस’ (Ramcharitmanas) को लेकर विवादित बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला है। उनके इस बयान के बाद राज्य की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है। रीतलाल यादव ने कहा कि ‘रामचरितमानस’ (Ramcharitmanas) को मस्जिद में बैठकर लिखा गया था। इतिहास पर एक नज़र डालें। अगर बीजेपी इतनी ही हिंदुत्ववादी है तो उसे अपनी पार्टी से सभी मुसलमानों को बाहर निकाल देना चाहिए। हिंदू के नाम पर आपस में लड़ रहे हैं। एक जमाना था याद कीजिए, जब ये लोग राम मंदिर-राम मंदिर करते थे।

उन्होंने कहा कि ‘रामचरितमानस’ (Ramcharitmanas) जो लिखा गया है, आपको याद होगा कि वह एक मस्जिद में बैठकर लिखा गया था। क्या उस समय हिंदुत्व खतरे में नहीं था? उस समय मुगलों का राज था। उन्होंने कहा कि भारत के एक मुसलमान की 11 साल की बेटी ने जब भागवत कथा कही। उस समय लोग कहां देख रहे थे। भाजपा वालों ने क्यों नहीं कहा कि एक मुस्लिम लड़की ने भागवत कथा क्यों की। उसे देष से क्यों नहीं भगा दिया।

ये भी पढ़ें..‘ठीक ही हुआ..,वरना BJP का बता देते बातें’ मांझी के अलग…

दानापुर से राजद विधायक हैं रीतलाल यादव

रीतलाल यादव दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं। रीतलाल यादव से पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस पर ही सवाल उठाए थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि रामचरितमानस (Ramcharitmanas) नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। राजद नेताओं के ऐसे बयानों से बिहार की राजनीति गरमा गई है। इस पर बीजेपी नेताओं के बयान भी आने शुरू हो गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस बयान पर कटाक्ष करते हुए राजद विधायक को विकृत मानसिकता वाला बताया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। यह बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)