खतरे के निशान के ऊपर बह रही प्रदेश की नदियां, मुख्यमंत्री ने जनता से की यह अपील

28

भोपालः मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में लगातार दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। प्रदेश की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश के चलते सभी बांधों के गेट खोलने पड़े है। भोपाल में दो दिन से लगातार बारिश के कारण भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आज सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी। नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी उफनाए हुए हैं। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को नर्मदापुरम के सर्किट हाउस में बाढ़ और बारिश के संबंध में चर्चा की और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने नर्मदापुरम के सेठानी घाट पहुंचकर बाढ़ के हालातों का जायजा लिया। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने और प्रशासन के निर्देश मानने की अपील की है।

यह भी पढ़ेंः-मध्य प्रदेश में बारिश से बाढ़ के हालात, 24 जिलों में…

शिवराज ने ट्वीटर के माध्यम से अपने संदेश में कहा कि नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में लगातार तेज बारिश के कारण नर्मदा और बेतवा में जलस्तर बढ़ रहा है। हम निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बांधों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा कर नियंत्रित तरीके से गेट खोलकर नर्मदा और बेतवा के जलस्तर को सामान्य रखने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि जिला प्रशासन के द्वारा जिन निचली बसाहट के गांवों और बस्तियों को ख़ाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाये, उसका पालन अवश्य करें। प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और निरंतर स्टेट सिचुएशन रूम के संपर्क में हूं। आज प्रात: मुख्य सचिव, एसीएस राजेश राजौरा सहित संबंधित जिलों के कलेक्टर्स से फोन पर चर्चा की है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…