अटल घाट-गंगा बैराज के बीच करोड़ों की लागत से बनेगा रिवर फ्रंट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

55

कानपुरः जिले में गंगा के किनारे अटल घाट और गंगा बैराज के बीच करोड़ों की लागत से रिवर फ्रंट बनेगा। लगभग सात सौ मीटर इसकी लम्बाई होगी। रिवर फ्रंट बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। अतिशीघ्र केन्द्र एवं राज्य सरकार की मुहर लगते ही इसे विकसित करके एक सुन्दर पर्यटन स्थल बनाया जाएगा।

भारत सरकार के गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक एवं नमामि गंगे कार्यों से जुड़े राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गंगा के किनारे पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए गंगा के किनारों को विकसित करने के लिए पांच राज्यों को भी गंगा के घाटों को तैयार करने के लिए जोड़ा है। पांचों राज्य भी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार मां गंगा के किनारे विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य शुरू कर दिया है। पहले चरण में गंगा के किनारे स्थित घाटों के सुन्दरी करण पर काम किया गया। इसी अभियान के तहत कानपुर में गंगा के किनारे स्थित अटल घाट और गंगा बैराज के बीच रिवर फ्रंट बनाने की योजना तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें..आवारा कुत्तों का आतंकः थाना प्रभारी पर किया हमला, बुरी तरह…

25 हजार इक्वायर मीटर के एरिया में तैयार किया जाएगा, जहां प्रतिदिन गंगा के किनारे लोग घूमने जा सकते है। पर्यटन स्थल के विकास होने से गरीबों को भी रोजगार के अवसर बढ़ेगा। इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। केडीए इसका डीपीआर तैयार कर रहा है। इस सम्बन्ध में केन्द्र के अधिकारियों और जिलाधिकारी से भी वार्ता का एक दौर पूरा हो चुका है। अभी यह निर्धारित नहीं हो पायेगा कि इसकी लागत क्या होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…