IAS Transfer in UP: लखनऊः उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है। प्रदेश शासन ने बुधवार को तीन और आईएएस अफसरों का स्थानांतरण कर दिया है। नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (नोएडा) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी को आगरा मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं कानपुर के मंडलायुक्त रहे लोकेश एम. को रितु माहेश्वरी के पद पर तैनाती दी गयी है।
इसी तरह अमित गुप्ता को कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि रितु माहेश्वरी पिछले पांच वर्षों से नोएडा की सीईओ पद पर तैनात थीं। उन पर भ्रष्टाचार संरक्षण के कई गंभीर आरोप लगे हैं। रितु माहेश्वरी यूपी की चर्चित महिला अफसर हैं।
ये भी पढ़ें..‘किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता वह पाकिस्तानी है’, सीमा…
श्रीमती माहेश्वरी 12 जुलाई 2019 को नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का पदभार ग्रहण किया था। नोएडा आने से पूर्व माहेश्वरी कई जनपदों में प्रशासनिक सेवाएं दे चुकी हैं। अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद में रितु महेश्वरी प्रमुख पदों पर दायित्व संभाल चुकी हैं। रितु माहेश्वरी के पति भी यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)