खेल Featured

Rishabh Pant: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, पहली बार बिना बैसाखी के चलते दिखे ऋषभ पंत

rishabh-pant-without-crutches नई दिल्लीः IPL के बीच टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपना वीडियो साझा किया है जिसमें वह पहली बार बैशाखी बिना बैसाखी के चलते नजर आए। जिसे देखकर Rishabh Pant फैंस बेहद खुश हैं। हालांकि पंत को इस दौरान चलने में काफी तकलीफों का सामना भी करना पड़ा। फिलहाल वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। दरअसल पंत एक कार एक्सीडेंट के 126 दिन बाद बिना सहारे के अपने पैरों पर खड़े नजर आए। बता दें कि Rishabh Pant पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को कार का एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। हालांकि इस हादसे में Rishabh Pant की जान बाल-बाल बची थी। लेकिन वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। पंत को पैर में गंभीर चोट आई थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। वहीं बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे है। ये भी पढ़ें..Karnataka Elections: पीएम मोदी का बेंगलुरु में मेगा रोड शो, ‘जय बजरंगबली’ के लग रहे नारे  हाल ही पंत (Rishabh Pant) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी बैशाखी छोड़कर खुद पैदल चलते नजर आ रहे हैं। पंत ने वीडियो साझा कैप्शन में लिखा , "अब और बैशाखी नहीं।" वहीं इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या और पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने पंत शुभकामनाएं दी हैं। गौरतलब है कि कार एक्सीडेंट के बाज पंत IPL 2023 से बाहर हो गए थे और उनकी जगह डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई। हालांकि Rishabh Pant की गैरमौजूदगी में टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। दिल्ली ने 9 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं। प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स अंतिम पायदान पर हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)