Home उत्तराखंड Pant Health Update: ऋषभ पंत की हालत में हो रहा सुधार, ICU...

Pant Health Update: ऋषभ पंत की हालत में हो रहा सुधार, ICU से प्राइवेट वार्ड में किया गया शिफ्ट

देहरादूनः राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। ऋषभ पंत को अब आईसीयू से निकाल कर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं। साथ ही ऋषभ पंत के पैर के लिगामेंट का इलाज कहां होगा, इसका निर्णय बीसीसीआई को लेना है।

ये भी पढ़ें..J&K: राजौरी में आधार कार्ड देखने के बाद हिन्दू परिवारों पर आतंकी हमला, 4 की मौत, 7 घायल

बता दें कि टीम इंडिया के धुंआधार बल्लेबाज ऋषभ पंत का दो दिन पहले दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार का एक्सीडेंट हो गया था। उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उसके पलटने के बाद कार में आग लग गई जिसमें पंत बाल-बाल बच गए। रुड़की के पास हुए इस हादसे में घायल पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में रैफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि ऋषभ पंत के घायल होने के बाद से ही उनके फैंस भी खासे चिंतित हैं। हर कोई भारतीय क्रिकेटर का हालत जानना चाहता हैं। इसलिए बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें क्रिकेटर, विधायक, मंत्री, अधिकारी के साथ फिल्म अभिनेता भी शामिल हैं। वहीं लोगों की भीड़ ने घायल ऋषभ पंत की टेंशन बढ़ा दी है। परिवार के लोग फैंस से अस्पताल नहीं आने की अपील कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version