खेल उत्तराखंड Featured

Rishabh Pant: मसीहा बने रोडवेज के कंडक्टर ने बताया कैसे बचाई ऋषभ पंत की जान

देहरादूनः क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार एक्सीडेंट में हुई दुर्घटना के मामले में सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। करीब 14 सेकंड के वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार हवा से बातें करते हुए कार सड़क किनारे बने लोहे के बैरियर से जा टकराई। इसके बाद कार में आग भी लग गई। हादसा इतना भीषण था की कार जलकर बुरी तरह खाक हो गई।

ये भी पढ़ें..CM ममता ने वंदे भारत के उद्घाटन के दौरान हीराबा के निधन पर जताया दुख, कहा-पीएम मोदी आप…

गनीमत रही कि हरियाणा रोडवेज बस के चालक व परिचालक के कारण क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बची। जिस वक्त गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ तत्काल पीछे चल रही हरियाणा रोडवेज की बस के चालक सुशील कुमार व परिचालक ने कार हादसा देख 112 नबर पर फोन किया। इससे तुरंत उन्हें मदद मिली। वहीं पुलिस ने बिना समय गंवाए अस्पताल में ऋषभ पंत को भेजा और उनकी मां को सूचना देते हुए अस्पताल लेकर अपने वाहन से आए।

ऋषभ पंत के लिए मसीहा बने बस ड्राइवर व कंडक्टर

हरियाणा के करनाल जिले के बस ड्राइवर और कंडक्टर क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है। इन दोनों की वजह से ही ऋषभ पंत की जान बच पाई है। अगर ये दोनों उन्हें समय रहते गाड़ी से बाहर न निकालते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हरियाणा रोडवेज बस के कंडक्टर परमजीत ने बताया कि ड्राइवर बस चला रहा था और मैं साइड पर बैठा हुआ था। जैसे ही हम नरसन पहुंचे तो 100-150 दूर से एक गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी साइड आ गई।

उन्होंने बताया कि हमारी गाड़ी के बिल्कुल सामने उनकी गाड़ी पलटा खाई और साइड से निकलती हुई आगे चली गई। फिर रेलिंग से टकराकर दोबारा सीधी हो गई। गाड़ी सीधी होने के बाद पंत गाड़ी से आधे बाहर आ गए। गाड़ी की डिग्गी से आग लगना शुरू हो गई थी। हम बस से उतरे और उनकी गाड़ी की तरफ भागे। मैंने और बस के चालक ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और डिवाइडर पर छाती के बल लेटा दिया। हमें नहीं पता था कि ये पंत सर हैं। उन्होंने हमें खुद बताया कि वो ऋषभ पंत हैं। लेकिन उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था इसलिए हम उन्हें पहचान नहीं पाए।

बता दें कि इस हादसे में पंत (Rishabh Pant) को बहुत गम्भीर चोटें नहीं आई है। ऋषभ पंत फिलहाल खतरे से बाहर हैं, वह पूरी तरह से बातचीत कर रहे हैं और डॉक्टर की पूरी टीम चेक अप कर रहे है। उनके पैर और कमर में चोट है जिसको लेकर पूरा ट्रीटमेंट किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों से ऋषभ पंत का हाल चाल जाना। साथ ही समुचित इलाज की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)