Bareilly : हिंदुओं के घर पर हमला करने वालों की धरपकड़ जारी, एनकाउंटर में दो अरेस्ट

62
rioters-who-attacked-hindu-houses-arrest

Bareilly : शाही थाना क्षेत्र में मुहर्रम के दिन हिंदुओं के घरों पर हमला करने वाले दंगाइयों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी के तहत रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ में दो दंगाइयों आलमगीर और निजाकत को गिरफ्तार किया है। अब तक 37 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) मानुष पारीक ने बताया कि मुहर्रम के दिन गौसगंज में ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा था।

मंदिर के सामने तेज आवाज में ढोल बजाने पर हुई कहा सुनी

इस दौरान ताजियादारों ने मंदिर के पास तेज आवाज में ढोल बजाए, जिसका हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध किया। इस पर अगले दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के घरों पर हमला बोल दिया। उन्होंने पथराव और लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दंगाइयों को खदेड़ दिया और वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि शाही में एक बड़ी योजना के तहत दंगा कराया जाना था। अलग-अलग गांवों से मुस्लिम समुदाय के लोगों को हथियारों के साथ बुलाया गया था। गनीमत रही कि पुलिस समय पर पहुंच गई, वरना उस दिन पूरे गांव में मातम छाया होता।

यह भी पढ़ेंः-Kanwar Yatra को लेकर प्रशासन अलर्ट, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

लगातार जारी है कार्रवाई

बहरहाल, इस मामले में पूर्व ग्राम प्रधान हीरालाल ने 50 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की कई टीमें दंगाइयों की गिरफ्तारी में लगी हुई थीं। अब तक 37 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को जब पुलिस दो दंगाइयों को गिरफ्तार करने पहुंची तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आसपास के गांवों में भी दंगाइयों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)