Monday, December 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL 2025 से पहले रिंकू सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार...

IPL 2025 से पहले रिंकू सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार संभालेंगे टीम की कमान

Vijay Hazare Trophy: आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित कर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh ) के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर ही बढ़ रहा है। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) से पहले रिंकू सिंह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल 21 दिसंबर से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश टीम का कैप्टन बनाया गया है।

Rinku Singh भुवनेश्वर की लेंगे जगह

रिंकू सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करने वाले भुवनेश्वर कुमार की जगह ली है। करियर का यह पहला मौका होगा जब रिंकू सीनियर लेवल पर किसी स्टेट टीम की कप्तानी करेंगे। इससे पहले उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपी टी-20 लीग का खिताब दिलाया था। अपनी कप्तानी पर खुशी जाहिर करते हुए Rinku Singh ने कहा, “यूपी टी-20 लीग की अगुआई करना मेरे लिए शानदार मौका था।

इससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। मैंने यूपी टी-20 लीग में गेंदबाजी (ऑफ स्पिन) भी की। मौजूदा क्रिकेट में एक संपूर्ण खिलाड़ी की जरूरत होती है- एक ऐसा क्रिकेटर जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सके। अब मैं अपनी गेंदबाजी पर भी ध्यान दे रहा हूं। उत्तर प्रदेश का कप्तान होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं।”

ये भी पढ़ेंः- Rohit Sharma ने वाइफ रितिका के बर्थडे पर लुटाया प्यार, किया रोमांटिक पोस्ट

KKR की मिल सकती है कप्तानी ?

बता दें कि रिंकू को कप्तानी का जिम्मा ऐसे समय मिला है, जब उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 सीजन के लिए कप्तान की तलाश कर रही है। हालांकि रिंकू ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान यूपी की टीम को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने पर है। उन्होंने कहा, “मैं नए आईपीएल सीजन में केकेआर की कप्तानी करने के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं अपनी योजनाओं पर ध्यान दे रहा हूं, ताकि उत्तर प्रदेश की टीम फिर से ट्रॉफी जीत सके, जिसे हमने 2015-16 में पहली बार जीता था।”

यह टूर्नामेंट चयनकर्ताओं को फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की वनडे टीम तय करने में मदद करेगा। रिंकू (Rinku Singh ) इस साल विश्व कप के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ दो वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने ठीक एक साल पहले दक्षिण अफ्रीका में अपना वनडे डेब्यू किया था।

21 दिसंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी यूपी

बता दें कि उत्तर प्रदेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ करेगी। इसके बाद उसे मिजोरम (23 दिसंबर), तमिलनाडु (26 दिसंबर), छत्तीसगढ़ (28 दिसंबर), चंडीगढ़ (31 दिसंबर) और विदर्भ (3 जनवरी) के खिलाफ मैच खेलने हैं। सभी मैच विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें