रिजिजू का राहुल पर तंज, कहा- ‘जुलाई आई, वैक्सीन आ गए, पर अकल न आई’

31

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर किए उनके ताजा हमले पर केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी के ‘जुलाई आ गया, वैक्सीन नहीं आई’ का जवाब में “जुलाई आ गया, वैक्सीन आ गए.. लेकिन अकल नहीं आई” का कटाक्ष किया है।

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महामारी, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए शुक्रवार को ट्वीट कर टीके को कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने ट्वीट किया कि जुलाई आ गया लेकिन वैक्सीन नहीं आया। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द बड़ी संख्या में टीकाकरण करना चाहिए, ताकि कम समय में अधिक लोगों को टीका लगे और सुरक्षा मिले।

यह भी पढ़ेंः-महिला के प्रेम जाल में फंसकर युवक ने खुद के अपहरण का रचा नाटक, घर वालों से मांगे 25 लाख रुपए

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने महामारी के बीच चल रहे सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को लेकर कांग्रेस नेता को ओछी राजनीति नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में गंभीरता की जरूरत है। झूठे बयानों से सिर्फ लोग भ्रमित ही होंगे। इसी दौरान एक अन्य ट्वीट कर रिजिजू ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “जुलाई आ गया, वैक्सीन आ गए.. लेकिन अकल नहीं आई।”