प्रदेश छत्तीसगढ़

Dhamtari: पीएम आवास योजना में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग

धमतरी (Dhamtari): प्रधानमंत्री आवास योजना में कई पंचायत प्रतिनिधि और कर्मचारी खुलेआम धांधली कर रहे हैं। नियमों की अनदेखी कर कार और ट्रैक्टर मालिक भी पीएम आवास योजना का लाभ उठा रहे हैं। जनपद सदस्य और उपसरपंच को संपन्न परिवार से होने के बाद भी पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है। पीएम आवास योजना को लेकर ऐसे आरोप लगाते हुए मंदरौद के ग्रामीणों की भीड़ कलेक्टर कार्यालय पहुंची और जांच की मांग करते हुए वास्तविक पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना देने की मांग की। कुरूद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मंदरौद के ग्रामीणों की भीड़ 6 फरवरी को कलेक्टोरेट पहुंची। महिला ग्रामीण फुलेश्वरी साहू, किरण साहू, गयाबाई निषाद, मोहनी निषाद, रेशमी पटेल, चंद्रिका बाई, राही सोनकर, सीमा सोनकर, धनेश्वरी बाई, कुंजू बाई, गीता बाई, चित्ररेखा बाई, सावित्री बाई, कामिन बाई आदि ने ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम मंदरौद में पीएम आवास योजना का लाभ देने में पंचायत के जिम्मेदार लोगों ने हीलाहवाली की है। ये भी पढ़ें..Korba: जन चौपाल में डीएम ने सुनीं लोगों की समस्याएं, दिव्यांग को मिली ट्राईसाइकिल

पात्रों के नाम सूची से गायब

गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची जारी हो गई है, सूची में नाम आने से ग्रामीणों में आक्रोश है। क्योंकि गांव के करीब 300 लोगों के नाम पात्रता सूची में आए हैं, जिनमें से कई लोग प्रभावशाली हैं। इस सूची में उन जनपद सदस्यों और क्षेत्र के उपसरपंच के भी नाम हैं, जो पीएम आवास योजना के पात्र नहीं हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इन लोगों के घरों में मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और कार हैं। वहां पहले से ही पक्का मकान है, इसके बावजूद इन लोगों के नाम पर पीएम आवास स्वीकृत कर दिया गया है। गांव में 250 से अधिक पात्र लोगों के नाम सूची से गायब हैं, जबकि उनका नाम लगातार दूसरी बार सर्वे सूची में आया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)