Rohit Sharma Retirement: भारत दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में सफल रही। इसी के साथ रोहित शर्मा ने भारत के कप्तान के रूप में अपना दूसरा ICC खिताब जीता। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित के संन्यास लेने की अफवाहें उड़ने लगी। जैसे उन्होंने टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था।
हालांकि के रिटरमेंट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्वाणी की है। पोंटिंग का मानना है कि रोहित शर्मा के वनडे से रिटायरमेंट न लेने का मतलब है कि उनका लक्ष्य 2027 पुरुष वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। पोंटिंग ने कहा 76 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द फाइनल का पुरस्कार जीतने वाले कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उन सभी बातों को खारिज कर दिया। “जब आप अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंचने लगते हैं, तो हर कोई आपके रिटायर होने का इंतजार कर रहा होता है।”
रोहित के संन्यास को लेकर क्या बोले-पोंटिंग
“मुझे नहीं पता कि क्यों, जब आप अभी भी उतना ही अच्छा खेल सकते हैं जितना उन्होंने फाइनल में खेला, मुझे लगता है कि वह बस उन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे, ‘नहीं, मैं अभी भी काफी अच्छा खेल रहा हूँ। मुझे इस टीम में खेलना पसंद है। मुझे इस टीम का नेतृत्व करना पसंद है।’ मुझे लगता है, तथ्य यह है कि उन्होंने ऐसा कहा, मेरे लिए, इसका मतलब है कि उनके दिमाग में अगले (50 ओवर) विश्व कप (2027 ) में खेलने का लक्ष्य होना चाहिए,”
बता दें कि रोहित ने भारत को घरेलू धरती पर 2023 पुरुष वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार गए थे।
ये भी पढ़ेंः- IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब IPL की तैयारी में जुटे पांड्या
2027 विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे रोहित
पोंटिंग का मानना है कि 2027 वनडे विश्व कप तक भारतीय टीम की कप्तानी करने के रोहित के फैसले के पीछे अधूरा काम होने की भावना हो सकती है, जिसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि शायद यह तथ्य कि वे पिछला मैच हार गए थे और वह कप्तान थे, शायद यही बात उनके दिमाग में चल रही है। टी20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे विश्व कप जीतने की कोशिश करने का यह एक और मौका है। मेरा मतलब है, जब आप उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की तरह खेलते हुए देखते हैं, तो आप यह नहीं कह सकते कि उनका समय अभी खत्म हो गया है।”