मुबंईः उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तीन नाबालिग लड़कियां जंगल में एक दुपट्टे से आपस में बंधी हुई मिली, जिनमें से दो लड़कियां मृत और एक बेहोश पाई गई है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है और वह पीड़ितों के लिए इन्साफ की मांग कर रहे हैं।
Heaven and hell exist on earth and Unnao is hell for women, particularly the most vulnerable of them. Prayers for the girl who's battling for her life, cold rage that this keeps happening. Unnao will NOT be Hathras. Bring the guilty to justice, now. #Unnao #DalitLivesMatter
— TheRichaChadha (@RichaChadha) February 18, 2021
वहीं इस मामले को लेकर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का रिएक्शन भी सामने आया है। इस घटना को लेकर ऋचा चड्ढा जमकर बरसी हैं। ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा-स्वर्ग और नरक धरती पर हैं और उन्नाव महिलाओं के लिए नरक है, खासतौर पर उनके लिए बहुत ही खराब, जो इस समय जिंदगी की जंग लड़ रही हैं। उस लड़की के लिए प्रार्थना। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिस वजह से ऐसा बार-बार हो रहा है। उन्नाव हाथरस नहीं बनेगा। दोषियों को सजा दी जाए तुरंत…।
यह भी पढ़ें-मंत्री जाकिर पर हमले की जांच करेगी सीआईडी, मौके पर पहुंची…
सोशल मीडिया पर ऋचा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो किसी भी मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती है। फिलहाल उन्नाव में हुई इस घटना की जांच-पड़ताल चल रही है और जल्द ही इस मामले की सच्चाई सबके सामने आएगी।