Kolkata News : आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन चौथे दिन भी लगातार जारी रहा। आक्रोशित डॉक्टरों ने महापंचमी के दिन सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने पूरे दिन विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
शाम 4:30 बजे मेगा रैली का आयोजन
बता दें, सात जूनियर डॉक्टर एस्प्लेनेड में अपने अनशन पर डटे हुए हैं, जबकि पूरे राज्य में जूनियर डॉक्टरों ने सुबह 9 बजे से 12 घंटे की प्रतीकात्मक भूख हड़ताल शुरू की। वहीं इस प्रदर्शन में सीनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हो गए हैं। हड़ताल कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि, शाम 4:30 बजे मेगा रैली का आयोजन किया जाएगा। जो कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक जाएगी।
ये भी पढ़ें: Israel Hamas war: इजरायल के खिलाफ लंबी लड़ाई के लिए तैयार हमास, जानें क्या प्लान
Kolkata News : प्रदर्शन स्थल पर डॉक्टरों ने लगाए CCTV कैमरे
वहीं, जिस जगह पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है वहां पारदर्शिता बनाए रखने के लिए डॉक्टरों ने CCTV कैमरे लगाए हैं। धरने पर बैठे डॉक्टरों का साथ देने के लिए बड़ी संख्या में लोग और कुछ हस्तियां मौके पर पहुंचे।
बता दें, इस रैली में चिकित्सा क्षेत्र के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा। वहीं जूनियर डॉक्टरों ने आम जनता से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने और समर्थन दिखाने की अपील की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)