रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक भीषण सड़क हादसे (accident) में पांच लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। मृतक व घायल सभी एक ही परिवार के हैं। घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार परिवार अपने ही परिजन की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित करके लौट रहा था।
ये भी पढ़ें..भाजपा के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज बोले-ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलना हिन्दुओं की सबसे बड़ी जीत
पुलिस के अनुसार राजस्थान के जयपुर के सामोद गांव का एक परिवार सोमवार को हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए गया था। क्रूजर कार में परिवार और रिश्तेदारों को मिलाकर कुल 17 लोग थे। लौटते वक्त रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मंगलवार सुबह चालक को नींद की झपकी आ गई और कार खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे (accident) में दो महिलाओं सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा सिविल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बावल के एसडीएम संजीव कुमार के अनुसार मृतकों में भानूराम (35), महेन्द्र (33), आशीष (15), सुगमा देवी (35) और भोरी देवी (95) हैं जबकि कार में सवार सात लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद आरोपित ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)