Prayagraj Shootout: उमेश पाल की हत्या में फरार शूटरों की तलाश तेज, बढ़ाई गयी ईनाम की राशि

0
53

umesh-pal

लखनऊः प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या में फरार शूटरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसी बीच यह खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चैहान ने घटना में फरार आरोपितों पर घोषित ईनाम की राशि बढ़ा दी है। पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटरों की तलाश में यूपी एसटीएफ, स्थानीय पुलिस की टीमें प्रयागराज सहित आसपास के जिलों में दबिशें दे रही हैं।

फरार शूटरों पर पचास-पचास हजार रुपये का ईनाम रखा गया था। इस पर प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट ने इनामी राशि बढ़ाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय में भेजा गया था, जिसे डीजीपी ने प्रस्ताव को स्वीकारते हुए शूटरों पर घोषित ईनामी राशि बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख रुपये की है। इनाम घोषित अपराधियों में असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर शामिल हैं। जो भी व्यक्ति इन अपराधियों के बारे में जानकारी देगा, उसका नाम गोपनीय रखते हुए ईनाम की राशि उसे दी जाएगी। साथ ही साथ, डीजीपी ने अधिकारियों को जल्द ही इन आरोपितों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें..ATX Open: डेनियल कोलिन्स और कैटी वोलिनेट्स को हराकर कोस्त्युक-ग्रेचेवा पहुंचीं…

उल्लेखनीय है कि उमेश पाल की हत्या बीती फरवरी माह में कोर्ट जाते वक्त की हुई थी। हत्या कांड में शामिल पांच शूटरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। उमेश पाल हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। करीब 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ करीब 15 हजार से ज्यादा मोबाइल नंबर रडार पर है, लेकिन इनाम घोषित पांच शूटर पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)